23 सालों से लाखों जिंदगियों में भर रहे हैं नई ऊर्जा,
जानिए कौन हैं दिग्विजय नाथ गुप्ता
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
आज के समय में जब नकारात्मकता और तनाव आम हो चुके हैं, ऐसे दौर में कुछ लोग अपने शब्दों और विचारों से अंधकार में भी उजाला फैलाते हैं। दिग्विजय नाथ गुप्ता ऐसा ही एक नाम है, जिन्होंने पिछले 23 वर्षों में लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा दी है। वे एक जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर, प्रशिक्षक और जीवन कौशल मार्गदर्शक हैं, जो अपने विचारों से हर वर्ग के लोगों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
संघर्षों से प्रेरणा तक का सफर दिग्विजय नाथ गुप्ता का जीवन स्वयं प्रेरणा का प्रतीक है। साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने कठिनाइयों को अवसर में बदला। उनका मानना है कि हर व्यक्ति में एक असाधारण शक्ति छिपी होती है, जरूरत बस उसे पहचानने की होती है। यही सोच उन्हें भीड़ से अलग करती है। उनके अनुभवों ने उन्हें लोगों के जीवन में बदलाव लाने की प्रेरणा दी।
23 वर्षों की प्रेरक यात्रा दिग्विजय नाथ गुप्ता ने अब तक हजारों सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की हैं। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों, उद्यमियों, अधिकारियों और युवाओं के बीच संवाद स्थापित किया है। उनकी भाषा सरल और अनुभवों से भरी होती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है। वे हमेशा यह सिखाते हैं कि कठिनाइयों से भागने की बजाय उनका सामना करना ही सफलता की असली कुंजी है।
राजधानी ग्रुप की पांचवीं वर्षगांठ पर प्रेरक सत्र
हाल ही में लखनऊ में राजधानी ग्रुप की पांचवीं वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में दिग्विजय जी ने बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा लिया। करीब 1200 लोगों की मौजूदगी में उन्होंने सफलता के पांच मूलमंत्र साझा किए — 1. सकारात्मक सोच रखें 2️. स्पष्ट लक्ष्य तय करें 3️. समय का सही उपयोग करें 4️. सीखते रहें 5️. आभार व्यक्त करें
राजधानी ग्रुप के चेयरमैन संजय सिंह और डायरेक्टर शोएब अहमद ने उनके विचारों की जमकर सराहना की। कई प्रतिभागियों ने कहा कि यह सेशन उनकी सोच बदल गया।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्तंभ दिग्विजय जी युवाओं को देश की ताकत मानते हैं। उनका मानना है कि यदि युवा अपनी सोच बदल लें तो देश की दिशा भी बदल सकती है। वे न सिर्फ सफलता की राह दिखाते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं।
सम्मान और योगदान
दिग्विजय नाथ गुप्ता को हाल ही में इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड, नई दिल्ली में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं स्टार्स ऑफ इंडिया (कोलकाता) में अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें बिजनेस गुरु के रूप में सम्मानित किया।
अंतिम विचार — सोच से शुरू होती है सफलता दिग्विजय नाथ गुप्ता कहते हैं, सफलता किसी मंज़िल का नाम नहीं, बल्कि एक निरंतर यात्रा है। उनका जीवन दर्शन सरल है स्वयं को पहचानो और अपनी सीमाओं से आगे बढ़ो। वे ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व हैं जो अंधेरे में भी राह दिखाते हैं और यह साबित करते हैं कि सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।