यूपी STF की रेड लिस्ट में नकुल और विजय, रखा गया है दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम,
जानें इनके बारे में सबकुछ
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Disha Patani House Firing: बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक घर पर हुई फायरिंग का मामला तूल पकड़ रहा है। इस वारदात में शामिल रहे दो शूटरों की तलाश अब यूपी पुलिस और एसटीएफ कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों बदमाश हाल ही में गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों रविंद्र उर्फ कल्लू और अरुण के करीबी थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। 11 और 12 सितंबर को हुई फायरिंग की कड़ियां इन्हीं अपराधियों से जुड़ती हैं।
दो दिन लगातार चली गोलियां, CCTV में कैद हुए आरोपी 11 सितंबर की रात को दिशा पाटनी के बरेली स्थित विला नंबर 40 से करीब 20 मीटर दूर गोलियां चलाई गईं। अंधेरे और डर के कारण किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। इसके बाद अगले दिन 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और घर के मुख्य द्वार पर 9 से 12 राउंड फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश साफ दिखाई दिए, जो विदेशी 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल कर रहे थे।
नकुल और विजय पर इनाम, गैंग से गहरे रिश्ते जांच में सामने आया कि इस वारदात को बागपत निवासी नकुल (25 वर्ष) और विजय (28 वर्ष) ने अंजाम दिया। ये दोनों रविंद्र और अरुण के साथ अपराधों में सक्रिय रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये गोल्डी ब्रार-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हैं। हथियार तस्करी, धमकी और वसूली में शामिल रहने के कारण इन पर पहले से इनाम घोषित था।
छह टीमें कर रही छापेमारी बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह विशेष टीमें बनाई गई हैं और इंटर-स्टेट अलर्ट जारी कर दिया गया है। संभावना है कि नकुल और विजय दिल्ली-एनसीआर या बागपत के आसपास छिपे हों। अधिकारियों का कहना है कि ये गिरोह दहशत फैलाकर वसूली करता था और अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पाटनी परिवार को धमकाने की साजिश जांच से पता चला कि फायरिंग का असली निशाना दिशा पाटनी नहीं बल्कि उनके पिता जगदीश पाटनी थे। बताया जा रहा है कि खुशबू पाटनी के लाइव-इन रिलेशनशिप वाले बयान को कुछ लोगों ने विवाद से जोड़ दिया था और गैंग ने इसे हमले का बहाना बनाया। दिशा मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनका परिवार बरेली में ही है। वारदात के बाद से उनके घर के आसपास पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।