कोई नेता नहीं, कोई VIP नहीं, यूपी के बाहुबली डीपी यादव के बेटे ने रचाई शादी,
पेरोल पर आएं थे बाहर
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बाहुबली नेता डीपी यादव के घर वर्षों बाद शहनाई बजी, लेकिन इस बार यह कोई भव्य शादी नहीं थी। कारण था सुप्रीम कोर्ट की निगरानी और नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे विकास यादव की जेल से मिली अस्थायी रिहाई। विकास यादव, जो करीब 23 साल से तिहाड़ जेल में हैं, उनको इस साल अप्रैल में बीमार मां की देखभाल के लिए अंतरिम जमानत मिली। इस पेरोल के दौरान गाजियाबाद स्थित डीपी यादव के घर उन्होंने अपनी सादगी भरी शादी की।
जेल से मिली अस्थायी रिहाई पर सादगी भरी शादी
करीब 52 साल के विकास यादव ने शिकोहाबाद की हृषिता से सात फेरे लिए। शादी में केवल परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। कोई बड़े नेता या VIP मेहमान इस अवसर पर मौजूद नहीं थे। वहीं, नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे विकास यादव के कज़िन विशाल यादव शादी में शामिल नहीं हो सके।
डीपी यादव ने की व्यक्तिगत और राजनीतिक जिंदगी पर खुलकर बात
मीडिया से बातचीत में डीपी यादव ने कहा कि कोर्ट ने जो सज़ा दी, हम उसका सम्मान करते हैं। जेल का मकसद सुधार होता है। उन्होंने स्वीकार किया कि नीतीश कटारा हत्याकांड उनके जीवन और राजनीति का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। विरोधियों ने इसी का फायदा उठाकर उन्हें खत्म करने की कोशिश की। डीपी यादव ने कहा कि परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई, लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं। 2027 में अपनी पार्टी के साथ यूपी में फिर आगाज़ करूंगा।
राजनीति में उतरेंगे विकास या बहू
जब पूछा गया कि क्या विकास और उनकी पत्नी राजनीति में आएंगे, तो डीपी यादव ने स्पष्ट किया कि विकास राजनीति में आएंगे या नहीं, यह उनका फैसला होगा। बहू अगर राजनीति में आना चाहेंगी, तो यह उनका अधिकार है। हमारे कई बिजनेस हैं, जिनकी जिम्मेदारी बेटे पर रहेगी। यह शादी राजनीतिक हलकों और मीडिया में चर्चा का विषय बनी, क्योंकि यह एक बाहुबली नेता के बेटे की जेल से मिली अस्थायी रिहाई पर हुई निजी और सादगी भरी शादी थी।