बिजली उपभोगताओं को फिर झटका: ₹78.99 करोड़ का बढ़ा बोझ,
अप्रैल से बिजली बिल में 1.24% की बढोत्तरी के आदेश
1 months ago
Written By: State Desk
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने से बिजली के बिल में 1.24% ज्यादा भुगतान करना होगा। यह बढ़ोतरी ईंधन अधिभार (फ्यूल सरचार्ज) के रूप में लागू की जा रही है। यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और बिलिंग सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर दिए गए हैं। बता दें कि यह अधिभार जनवरी महीने के खर्च के आधार पर लिया जा रहा है। पावर कॉरपोरेशन के अनुसार, जनवरी का फ्यूल सरचार्ज कुल ₹78.99 करोड़ बैठा है, जिसे अब अप्रैल के बिजली बिलों में वसूला जाएगा। इसका असर राज्य के लगभग 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
नई टैरिफ व्यवस्था 2025 से लागू
नए नियमों के अनुसार, बिजली कंपनियां अब हर महीने ईंधन और बिजली खरीद से जुड़ी लागत को उपभोक्ताओं से वसूल सकती हैं। यह व्यवस्था मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन 2025 के तहत लाई गई है, जो 2029 तक लागू रहेगी। इस बदलाव को लेकर उपभोक्ता संगठनों ने नाराज़गी जताई है।
अवधेश वर्मा ने बताया काला कानून
यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इसे काला कानून बताया। उन्होंने कहा, बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं की ₹33,122 करोड़ की अतिरिक्त राशि पड़ी है, फिर भी नए चार्ज लगाए जा रहे हैं। यह सरासर गलत है। वर्मा ने आगे कहा कि परिषद इस फैसले का विरोध जारी रखेगी और सरकार से इसे वापस लेने की मांग करेगी। उपभोक्ताओं में भी इस बढ़ोतरी को लेकर चिंता है। उनका कहना है कि पहले से ही महंगाई का बोझ बढ़ा हुआ है और अब बिजली महंगी होने से घरेलू बजट और बिगड़ेगा। वहीं कई उपभोक्ताओं ने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की है।