अतुल सुभाष की तरह एक और इंजीनियर ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड,
कहा – इंसाफ न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना
4 days ago Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मृतक अतुल शुभाष की तर्ज पर एक और इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड से पहले उसने एक भावुक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती साझा की, जिसमें उसने पत्नी, सास और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना, ब्लैकमेल और जानबूझकर गर्भपात करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। यह दर्दनाक घटना इटावा के जौली होटल में शनिवार सुबह सामने आई।
सुबह वीडियो बनाकर छोटे भाई को भेजा दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव पुरवा प्रसाद निवासी मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव (33) पुणे की एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर था। शनिवार सुबह 5:59 बजे उसने एक वीडियो बनाकर अपने छोटे भाई टोनू यादव को भेजा और व्हाट्सएप स्टेटस पर भी डाल दिया। वीडियो में मोहित ने कहा कि जबतक यह वीडियो सबके पास पहुंचेगा, तब तक वह इस दुनिया में नहीं रहेगा। उसने बताया कि वह पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ चुका है और अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा।
सास पर पत्नी का गर्भपात करवाने का आरोप मोहित ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी का बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक पद पर चयन हुआ था। इस दौरान सास ने पत्नी का गर्भपात करवा दिया और उसके जेवर भी रख लिए। पत्नी लगातार प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी और धमकी दे रही थी कि ऐसा न करने पर पूरे परिवार को दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा देगी। इसके साथ ही पत्नी के पिता और भाई भी मोहित को लगातार धमका रहे थे।
कहा– इंसाफ न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना मोहित ने वीडियो में अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। उसने यह भी कहा कि यदि उसे इंसाफ न मिले तो उसकी अस्थियां नाली में बहा दी जाएं। वीडियो मिलने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस जब होटल पहुंची तो वहां मोहित का शव फंदे पर लटका मिला।
कमरे से बरामद हुआ लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने मौके से मोहित का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहित के पिता विश्राम सिंह, मां राजेश्वरी, भाई नरसिंह, गब्बर, टोनू और बहन जूली का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों की मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी मोहित की पहली मुलाकात मैनपुरी निवासी युवती से गाजियाबाद में नौकरी के दौरान हुई थी। करीब सात साल के प्रेम संबंध के बाद 2023 में दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। शादी के बाद से ही घर में विवाद शुरू हो गया था। छह माह से पत्नी मैनपुरी में अपने मायके रह रही थी। चार दिन पहले ससुराल पक्ष के लोग उसे कंचौसी छोड़ गए थे।
रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई मोहित के चाचा मनोज यादव ने बताया कि शुक्रवार रात कंपनी से फोन आने की बात कहकर वह घर से निकला था। स्टेशन से रात 9:30 बजे इटावा के लिए रवाना हुआ था। शनिवार सुबह छोटे भाई को वीडियो भेजने के बाद उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि अभी तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस कर रही जांच पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी देखें...
गाज़ियाबाद में पत्नी की प्रताड़ना से इंजीनियर ने दी जान, दोस्तों के पास भेजा ये मैसेज । UP News