चेहल्लुम से लौट रहे बाइक सवार 2 युवक को चोर समझ बैठी भीड़,
जमकर पिटाई, पुलिस पर भी हुआ पथराव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। अलीगंज से चेहल्लुम का जुलूस देखकर लौट रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। आधी रात तक हंगामे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और पुलिस को हालात काबू में करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
चोर समझकर की पिटाई
सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक चेहल्लुम का जुलूस देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जब वे नयागांव थाना क्षेत्र के अगस्तिया गांव के पास पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और चोर समझकर हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस पर पथराव और हंगामा
लेकिन पुलिस के पहुंचते ही हालात और बिगड़ गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस वाहनों के शीशे टूट गए और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस और एएसपी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। लंबे प्रयास के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश
इस घटना के बाद तनाव और बढ़ गया। गुस्साई भीड़ ने थाने के सामने भी हंगामा किया। वहीं, घायल युवकों के परिजन जब थाने पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने 5 नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।