एटा में शादी समारोह में फायरिंग: डांस करते चाचा-भतीजे की गोली लगने से मौत,
पुलिस जांच में जुटी
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना नयागांव के उभई गांव में रविवार को एक रिश्तेदार की शादी के भात कार्यक्रम में अचानक फायरिंग हो गई, जिससे दो युवक घायल हुए और बाद में दोनों की मौत हो गई। शादी में शामिल लोग डीजे पर नाच रहे थे तभी खेतों की दिशा से अचानक गोलियाँ चलीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर थाने की टीम और एटा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे। घरेलू माहौल में हुई इस घटना ने शादी-समारोह को मातम में बदल दिया।
घटना का पूरा हाल
उभई गांव में रिश्तेदार की शादी के भात कार्यक्रम में शामिल सोहेल पुत्र आसुद्दीन और उनके चाचा शाहरुख पुत्र मुन्ना खान डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान पास के खेतों की तरफ से अनजान शख्स/लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से सोहेल घटनास्थल पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल शाहरुख को आसपास के लोगों ने तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया।
अस्पताल में उपचार और मौत
एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया। शाहरुख की हालत गंभीर देखकर उन्हें तुरंत आगरा के हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना नयागांव पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना की गंभीरता को देख जिले के ASP श्वेताभ पांडेय और CO सिटी राजेश कुमार सिंह भी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जानकारी जुटाई। पुलिस ने मौके पर फायरिंग के सबूत एकत्रित करना शुरू कर दिया है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारियों के लिए तफ्तीश तेज कर दी है। स्थानीय लोग और परिजन घटना से सदमें हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि घटना की पूरी जांच कर तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।