रील बनाने के चक्कर में 12 साल की बच्ची ने माता-पिता को भेजा जेल,
हिंदू देवी-देवताओं को गाली देकर हुआ बवाल
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
इटावा में सोशल मीडिया की दीवानगी एक 12 साल की बच्ची और उसके परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बच्ची ने एक ऐसा वीडियो बना दिया, जिससे पूरा शहर हिल गया। वीडियो में उसने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और गालियां दीं। वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फैल गया। हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बच्ची, उसके माता-पिता और एक दोस्त पर केस दर्ज कर लिया।
फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में बनाई थी वीडियो
मामला इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला तकिया आजाद नगर टीला का है। यहां रहने वाले शाबिर और शबीना की 12 वर्षीय बेटी ने 27 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक मिनट का वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वह भगवान राम और माता सीता को लेकर आपत्तिजनक बातें कहती नजर आई। उसने वीडियो में कहा कि "हम लोगों ने ही राम को सीता का पता बताया था जब रावण उन्हें लेकर चला गया था"। इसके बाद वह चुनौती देती है कि “किसी में हिम्मत है तो मुझे जेल भिजवाकर दिखाए।”
वायरल हुआ वीडियो, भड़के लोग और संगठन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई यूजर्स ने पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों ने भी बच्ची के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, केस दर्ज
इटावा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि बच्ची के माता-पिता और एक दोस्त को वीडियो के बारे में पहले से जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। इसे लापरवाही मानते हुए पुलिस ने नाबालिग लड़की, उसके माता-पिता और एक अन्य युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। बच्ची को नारी निकेतन भेजा गया है, जबकि माता-पिता को जेल भेज दिया गया। पुलिस एक अन्य आरोपी आरिफ की तलाश में जुटी है, जो दूसरे जिले का बताया जा रहा है।
‘दोस्त के कहने पर बनाया था वीडियो’ – लड़की का बयान
पुलिस पूछताछ में लड़की ने कबूल किया कि उसने यह वीडियो अपने एक सोशल मीडिया फ्रेंड के कहने पर बनाया था। उसने यह भी कहा कि उसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि फॉलोअर्स बढ़ाना था। नारी निकेतन भेजे जाने से पहले उसने वीडियो के लिए माफी भी मांगी।
सीओ बोले- अभिभावक बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और नाबालिग को नारी निकेतन भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को शेयर या प्रचारित करेगा, उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें ताकि ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।