बलिया में फर्जी आईपीएस बनकर युवक ने की शादी,
पुलिस ने खाकी वर्दी और फर्जी आईडी के साथ पकड़ा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बलिया जिले में पुलिस ने एक हैरान करने वाला मामला पकड़ा है। यहां एक युवक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर न केवल लोगों को धोखा दे रहा था, बल्कि उसने इस झूठी पहचान के सहारे शादी भी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से खाकी वर्दी, आईपीएस के स्टार, अशोक स्तंभ का बैज, फर्जी आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया है। आरोपी का नाम सुधीर कुमार राम बताया गया है।
फर्जी आईपीएस बनकर की थी शादी
यह मामला तब सामने आया जब दोकटी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि सुधीर कुमार राम ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर उससे शादी की। उसने फर्जी पहचान पत्र तैयार करवाकर खुद को 2021 बैच का आईपीएस अफसर बताया था। शादी के बाद जब महिला को सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुआ आरोपी
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को उपनिरीक्षक रंजीत कुमार की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वाजीदपुर ढाला के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मिली कई फर्जी वस्तुएं
आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस को खाकी वर्दी, आईपीएस स्टार, अशोक स्तंभ का निशान, फर्जी आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद हुआ। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कहां-कहां किया और कितने लोगों को ठगा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर और सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण में टीम ने पूरी कार्रवाई पूरी की। फिलहाल आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।