होटल में 18 दिन तक खुद को विधायक बताकर रुका युवक,
पुलिस ने हिरासत में लिया
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
आगरा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी एक व्यक्ति ने खुद को विधायक बताकर होटल में 18 दिनों तक मुफ्त में रुकने का मामला सामने आया है। होटल मालिक ने जब किराया मांगा तो उसने दबाव बनाने और रौब दिखाने की कोशिश की। मामला बढ़ने पर होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विनोद और उसके साथी मनोज को हिरासत में ले लिया। आरोपी होटल में केवल बिना पैसा दिए ही नहीं रुका, बल्कि आसपास के कई स्थानों पर भी अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल करता रहा।
होटल में 18 दिन तक बिना किराया दिए ठहरता रहा आरोपी
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इमरान ने बताया कि होटल मालिक ने शिकायत देकर बताया कि दो लोग 18 दिनों से होटल में रुके थे और उनमें से एक खुद को "विधायक विनोद कुमार" बताता था। जब होटल मालिक ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने राजनीतिक प्रभाव का डर दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस जब जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि वह व्यक्ति किसी भी तरह का विधायक नहीं है। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली, जिस पर "सांसद" लिखा था और हूटर भी लगा था।
29 अक्टूबर को स्कॉर्पियो कार लेकर होटल पहुंचा था
होटल मालिक पवन के अनुसार, 29 अक्टूबर को आरोपी विनोद दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो कार में होटल पहुंचा। कार पर "राज्यसभा सांसद" लिखा हुआ था। उसने खुद को विधायक बताते हुए एक कमरा लिया और वहीं स्थायी रूप से रहने लगा। इन 18 दिनों में उसने न केवल होटल का किराया नहीं दिया, बल्कि आसपास के रेस्टोरेंट और दुकानों से भी बिना पैसे दिए खाने-पीने का सामान मंगवाता रहा।
स्टेडियम में भी रौब झाड़ा, खुद को VIP बताया
आरोपी का फर्जी रुतबा यहीं नहीं रुका। कुछ दिनों पहले वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी VIP बनकर पहुंचा। वहां उसने स्टाफ को धमकाया और कहा कि अगले दिन से वह वहां खुद क्रिकेट खेलने आएगा, इसलिए खास व्यवस्था कर दी जाए।इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर खुद को "आगरा का विधायक" बताते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वही फर्जी स्कॉर्पियो कार दिखाई गई।