फर्जी पुलिस वाली बनकर युवक से ठगी,
रिश्ता तय कर नकदी व आईफोन छीना, विरोध करते ही रेप केस में फंसाया
10 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हमारी रक्षा करने वाली पुलिस के भेष में ही एक युवती ने एक युवक से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां पहले तो खुद को दिल्ली पुलिस में तैनात बताकर एक आरोपी युवती ने बरेली निवासी युवक को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद युवती ने युवक से रिश्ता तय कर नकदी और आईफोन हड़प लिया। वहीं, अपने मंसूबों में कामयाब होने के बाद उसने पीड़ित युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया। अब इस मामले में आईजी के आदेश पर बिथरी चैनपुर थाने में युवती सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शादी समारोह में हुई थी जान-पहचान
फरीदपुर इनायत खां निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई सुरेश की जान-पहचान एक शादी समारोह में युवती से हुई थी। युवती ने खुद को रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताया और कहा कि वह दिल्ली पुलिस में नौकरी करती है। युवती ने सुरेश को दिल्ली आकर मिलने के लिए बुलाया।
परिजनों से मिलवाकर किया रिश्ता
सुरेश जब दिल्ली पहुंचा तो युवती ने अपनी मां कलावती, बहन रजनी, भाई राकेश, बहनोई कपिल, चाचा राजेंद्र और दोस्तों अजय व मुकेश से मिलवाया। सभी ने मिलकर सुरेश को नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और युवती का रिश्ता सुरेश से तय कर दिया।
ऐसे चला ठगी का सिलसिला
रिश्ता तय होने के बाद गोद भराई के बहाने सुरेश से दो लाख रुपये के जेवर ले लिए। इसके अलावा युवती ने सुरेश से एक आईफोन भी खरीदवा लिया और उसकी नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये भी हड़प लिए।
दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाया
संजीव कुमार का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि युवती का दिल्ली पुलिस से कोई वास्ता नहीं है। आरोप है कि युवती और उसके परिवार ने मिलकर 4.50 लाख रुपये हड़प लिए और पांच लाख रुपये और देने का दबाव बनाने लगे। जब सुरेश ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसके घर पहुंचे और मारपीट की। गांव वाले जुटे तो आरोपी भाग गए। इसके बाद आरोपियों ने दिल्ली में सुरेश के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया और उसे जेल भिजवा दिया।
आईजी के आदेश पर केस दर्ज
अब इस पूरे मामले में आईजी के आदेश पर बिथरी चैनपुर थाने में युवती और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।