नकली साधु बना शिवभक्त, नाबालिगों से दुष्कर्म का आरोपी,
हरिद्वार में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी में धर दबोचा
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार में एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी भगवान शिव का वेश धारण कर महिलाओं और युवतियों को प्रसाद और आशीर्वाद के नाम पर बहला-फुसलाकर उनके साथ गलत कार्य करता था। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का आरोपी है और कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है।
कांवड़ मेले के दौरान पुलिस ने चलाया ऑपरेशन कालनेमी
उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया था, जिसका मकसद साधु-संतों के भेष में छिपे अपराधियों को पकड़ना है। इसी कड़ी में हरिद्वार के चण्डीघाट क्षेत्र में दीपक सैनी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ में उसकी असली पहचान सामने आई।
नाबालिग से दुष्कर्म और कई अन्य आपराधिक मामले
दीपक सैनी खुद को त्रिकालदर्शी और परम ज्ञानी शिवभक्त बताता था। वह महिलाओं और छोटी बच्चियों को प्रसाद और आशीर्वाद देने के बहाने उनके साथ गलत हरकतें करता था। जांच में पता चला कि उस पर थाना श्यामपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इसके अलावा, दीपक पर सहारनपुर के थाना मंडी में पत्नी के साथ मारपीट, गाली-गलौच और दहेज उत्पीड़न का केस भी चल रहा है। कोतवाली ज्वालापुर में भी उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, मारपीट और शांतिभंग के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने दीपक सैनी को हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर में केस दर्ज किया है। अब पुलिस उन महिलाओं और लड़कियों की तलाश कर रही है, जो दीपक के शिकार बनी हों, ताकि उसे सजा दिलाई जा सके। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जो धार्मिक आस्था का फायदा उठाकर मासूम लोगों को ठगते हैं।