कौन है डॉक्टर शाहीन,
जिसकी दिल्ली धमाके के बाद हुई गिरफ्तारी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से ठीक पहले फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। दो अलग-अलग चरणों में कुल 2900 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री पुलिस ने जब्त की। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार मुजम्मिल नाम के शख्स की निशानदेही पर की गई। पुलिस ने मामले में कई महत्वपूर्ण लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी पहले चरण में 300 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया। इसके कुछ ही समय बाद दूसरी बार 2563 किलो विस्फोटक बरामद किया गया। शुरुआती जांच में यह अमोनियम नाइट्रेट जैसा लग रहा था। विस्फोटक एक घर से बरामद हुए, जो हाफिज इश्तियाक का था, जो धौज गांव की मस्जिद का मौलाना है। हाफिज इश्तियाक को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
मुजम्मिल और शाहीन का कनेक्शन मुजम्मिल के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डॉक्टर शाहीन शाहिद के नाम पर थी। शाहीन मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और श्रीनगर लाकर हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस जानना चाहती है कि मुजम्मिल और शाहीन कब से संपर्क में थे और कार का इस्तेमाल कब शुरू हुआ।
मुजम्मिल की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी में कार्रवाई डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनाई पिछले तीन साल से फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल फिजिशियन के तौर पर कार्यरत थे। उनकी निशानदेही पर यूनिवर्सिटी कैंपस के पास से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। इसके साथ वॉकी-टॉकी, टाइमर, बैटरी, घड़ी और कुछ केमिकल्स भी मिले।
कार से हथियार बरामद मुजम्मिल के पास से बरामद स्विफ्ट कार में असॉल्ट राइफल, पिस्टल, 83 गोलियां, दो मैगजीन, कुछ जिंदा कारतूस और पिस्टल की एक अतिरिक्त मैगजीन मिली। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से कर रही है।