जहां लोग एक नौकरी के लिए भटकते हैं, वहां युवक ने एक साथ कर ली 6 सरकारी जॉब,
9 साल तक उड़ाई सैलरी
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: फर्रुखाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। जिस दौर में लोग एक सरकारी नौकरी के लिए सालों तक मेहनत करते हैं, वहीं एक शख्स को एक साथ छह-छह सरकारी नौकरियां मिल गईं। यह शख्स नौ साल तक छह अलग-अलग जिलों से वेतन लेता रहा और विभाग आंखें मूंदे बैठा रहा। अब मामला खुलने पर पूरे विभाग में हड़कंप मचा है और लोगों के मन में गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
4.5 करोड़ रुपये की ली सैलरी
बता दें कि जांच में सामने आया है कि अर्पित सिंह नाम से 6 अलग-अलग जिलों में एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति दिखाकर करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये की सैलरी ली गई। यह नियुक्तियां 2016 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती के दौरान हुई थीं, जब 403 एक्स-रे टेक्नीशियन चुने गए थे। उसी समय अर्पित सिंह नाम से छह अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखा गया।
पिता का नाम और जन्मतिथि भी एक जैसी
इस फर्जीवाड़े की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी छह अर्पित सिंह का पिता का नाम अनिल सिंह दर्ज है और जन्मतिथि भी 12 जून 1989 ही लिखी गई है। इतना ही नहीं, चार अभ्यर्थियों का पता भी एक ही 22, प्रताप नगर, शाहगंज, आगरा बताया गया है। यह मामला साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और बड़े स्तर पर मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
पोर्टल पर भी दर्ज छह नाम
मानव संपदा पोर्टल पर भी अर्पित सिंह नाम से छह एक्स-रे टेक्नीशियन अंकित हैं। इनमें से एक की तैनाती सीएचसी शमसाबाद, फर्रुखाबाद में दिखाई जा रही है। सवाल यह उठ रहा है कि एक ही नाम, पिता और जन्मतिथि वाले छह लोगों को विभाग ने नौ साल तक नौकरी करने कैसे दी और करोड़ों रुपये वेतन के रूप में जारी भी कर दिए।
विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल और जांच की मांग
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घोटाला लंबे समय से चल रहा था, लेकिन विभाग ने कभी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। अब जब मामला सामने आया है, तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। लोगों का मानना है कि अगर जांच समय पर न हुई, तो यह मामला और भी बड़े घोटाले में बदल सकता है।