फतेहपुर में अवैध संबंधों के विवाद ने ली जान,
पति ने सब्बल से पत्नी की हत्या कर थाने में किया आत्मसमर्पण
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राधानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों पर विवाद के चलते सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस हादसे के बाद आरोपी पति रविवार सुबह खुद थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अवैध संबंध को लेकर चलता था विवाद, झगड़े के बाद वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, राधानगर क्षेत्र के रमवा गांव निवासी योगेंद्र सिंह का बेटा अजय सिंह अपनी पत्नी शिखा सिंह के साथ झाऊपुर गांव में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि शिखा का किसी युवक से अवैध संबंध था, जिसका अजय विरोध करता था। इसी बात को लेकर दंपती के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर अजय ने लोहे के सब्बल से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। वार इतना गंभीर था कि शिखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद सुबह थाने पहुंच गया आरोपी
पत्नी की हत्या करने के बाद अजय पूरी रात घर पर ही बैठा रहा और सुबह करीब 8 बजे राधानगर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को अवैध संबंधों के चलते मारा है। पुलिस ने उसके बयान पर कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी
जाफरगंज के डीएसपी दुर्गेश दीप ने बताया कि आरोपी पति ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतका के अवैध संबंधों से जुड़ी जानकारी कितनी सत्य थी और घटना वाली रात वास्तव में क्या हुआ।