फतेहपुर में मकबरा विवाद पर बवाल, हजारों हिंदू जुटे,
ठाकुर जी का मंदिर बताकर पूजा पर अड़े
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विवाद उस मकबरे को लेकर शुरू हुआ है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए दावा किया है कि यह मकबरा नहीं है। उनका कहना है कि मकबरे के अंदर त्रिशूल और कमल का फूल रखे हुए हैं और इसे आक्रांताओं ने मकबरे में बदल दिया था। इस दावे के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और भारी संख्या में लोग इस विवादित स्थल के पास जमा हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि हालात नियंत्रण से बाहर न हों।
मकबरा या मंदिर विवाद ने बढ़ाई तकरार
फतेहपुर के डाक बंगला चौराहे के पास स्थित इस धार्मिक स्थल को लेकर हिंदू संगठन यह दावा कर रहे हैं कि यह मकबरा नहीं, बल्कि ठाकुर जी का मंदिर है। उन्होंने पूजा-अर्चना करने की मांग की है। इस वजह से हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और इलाके के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। भारी पुलिस बल तैनात कर हर गली और चौराहे पर नजर रखी जा रही है।
प्रशासन की चुनौती और जांच की अपील
इस विवाद के बढ़ने पर पुलिस अफसर मौके पर हिंदू संगठनों के नेताओं से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही भाजपा के नेता मुखलाल पाल ने पुरातत्व विभाग से इस स्थल की जांच कराने की मांग की है ताकि वास्तविकता सामने आ सके। प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और माहौल शांत रखा जाए।
पूरे फतेहपुर जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई
सदर कोतवाली के अबू नगर इलाके में स्थित इस विवादित स्थल के आसपास पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। शहर के हर हिस्से में सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे शांति बनाए रखें।