डंपर से जा टकराई कार, बेटे का अस्थि विसर्जन करने जा रहे 4 की मौत, दो घायल,
फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया और घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे थे प्रयागराज
जानकारी के मुताबिक झांसी के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार शुभम (35), पराग चौबे (50), आदित्य की पत्नी चारू (35) और 12 वर्षीय काश्विक एक कार से प्रयागराज जा रहे थे। वे अपने बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने के लिए निकले थे, जिसकी 14 अप्रैल को ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश) में नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
हाईवे किनारे खड़े डंपर में घुसी कार, चालक फरार
शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे कार जैसे ही सुजानीपुर चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। इंस्पेक्टर खागा हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भिजवा दिया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।