शादी से पहले टूटा कहर, दुल्हन के दो भाइयों की ट्रैक्टर हादसे में मौत,
खुशियों के बीच छाया मातम
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: फतेहपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां खुशियों से सजा घर कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई ग्राम पंचायत के तकिया गांव में एक शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारात आने वाली थी, निकाह की रस्में सज रही थीं, लेकिन उसी बीच दुल्हन के दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। यह दर्दनाक घटना शनिवार सुबह हुई, जब दोनों भाई शादी का सामान लेने निकले थे।
सामान लेने गए थे दुल्हन के भाई जानकारी के अनुसार, दुल्हन के भाई उजैर अहमद और फरहाज अहमद शनिवार सुबह शादी से जुड़े कुछ जरूरी सामान लेने के लिए मोहम्मदपुर गौती गांव की ओर ट्रैक्टर से निकले थे। बताया गया कि ट्रैक्टर को उनका फुफेरा भाई चला रहा था, जो खुद भी शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।
पुल के पास पलटा ट्रैक्टर, दोनों की मौके पर मौत जैसे ही ट्रैक्टर गौती गांव के पास बने पुल तक पहुंचा, अचानक उसका इंजन का अगला पहिया खुल गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी खंती में पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
गांव में मचा कोहराम, पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ट्रैक्टर का पहिया निकलना पाई गई है। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
शादी का माहौल बना मातम, घर में पसरा सन्नाटा सुबह तक जिस घर में ढोल-ताशों और मेहमानों की आवाजें गूंज रही थीं, वहीं कुछ ही देर में रोने-बिलखने की चीखें सुनाई देने लगीं। दोनों बेटों की मौत की खबर से परिवार टूट गया है। दुल्हन की हालत भी बेहद खराब बताई जा रही है। गांव में हर कोई इस हादसे से गमगीन है। एक ही दिन में खुशियों का जश्न मातम में बदल जाना पूरे इलाके के लिए दर्दभरा पल बन गया।