फिरोजाबाद में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा, जिंदा लोगों को मृत दिखाकर कब्जे की कोशिश…
चार आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: फिरोजाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां सक्रिय जालसाजों का गिरोह जिंदा लोगों को कागजों में मृतक दिखाकर लाखों की जमीन अपने नाम कराने की कोशिश कर रहा था। यह पूरा खेल सदर तहसील के उप-निबंधक कार्यालय में चल रहा था। सोमवार को जब चार आरोपी फर्जी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्री कराने पहुंचे, तो रजिस्ट्रार को उनके कागज संदिग्ध लगे। उन्होंने तुरंत जांच की और दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ियां देखीं। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
संदिग्ध दस्तावेजों से खुली पोल रजिस्ट्रार जंग बहादुर शुक्ल ने आरोपियों द्वारा लाए गए दस्तावेजों में मृतक का विवरण, वारिसों के नाम और प्रमाणपत्रों में कई विरोधाभास देखे। यही संदेह इस बड़े फर्जीवाड़े के खुलासे की वजह बना। पुलिस ने मौके से 2 लाख 80 हजार रुपये के फर्जी ई-स्टाम्प, नकली मृत्यु प्रमाण पत्र, फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और कई अन्य जालसाजी वाले दस्तावेज बरामद किए।
मृतक की पत्नी, बेटा और गवाह बनकर पहुंचे थे आरोपी जांच में सामने आया कि आरोपी नूर इस्लाम फर्जी कागजात के आधार पर घर खरीदने पहुंचा था। महिला आरोपी शादमा खुद को जमीन मालिक (जिसे कागजों में मृत दिखाया गया था) की पत्नी बताकर संपत्ति बेचने की कोशिश कर रही थी। शाकेब खान खुद को मृतक का बेटा बताकर दस्तावेज पेश कर रहा था। वहीं, मोहर सिंह और प्रदीप कुमार फर्जी गवाह बनकर इस अवैध रजिस्ट्री को वैध दिखाने में मदद कर रहे थे।
पुलिस बैंक रिकॉर्ड व लेनदेन खंगाल रही है दक्षिण थाना पुलिस अब बैंक लेनदेन, चेक नंबर और अन्य दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि आशंका है कि इस पूरे खेल में किसी बैंककर्मी या सरकारी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है।
गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।