फिरोजाबाद में टूंडला रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा,
तीन मजदूर मलबे में दबे, जांच के आदेश
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक ढह गया। यह हादसा आज दोपहर तब हुआ जब ओवरब्रिज पर लेटर डालने का काम चल रहा था। देखते ही देखते पुल का बड़ा भाग नीचे गिर पड़ा और तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत शोर मचाकर मदद के लिए बुलाया। प्रशासन और राहत टीमों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया।
16 मजदूर थे मौजूद, तीन दबे, कई घायल घटना के समय कुल 16 मजदूर कार्यस्थल पर मौजूद थे। हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जबकि करीब 10 अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। राहत दल ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और उन्हें फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। मौके पर थाना टूंडला पुलिस, रेलवे अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची। रात का अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य में कुछ देरी जरूर हुई, लेकिन सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
लोगों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का लगाया आरोप यह ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लाइनपार अहाता शोभाराम तक जोड़ा जा रहा था, ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। हादसे के बाद आसपास के इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही और खराब सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया। वहीं, प्रशासन ने लोगों को शांत रहने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तकनीकी खराबी या घटिया सामग्री हो सकती है वजह रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण के दौरान तकनीकी खराबी या सामग्री की गुणवत्ता में कमी इस दुर्घटना की वजह हो सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल, हादसे वाले हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि आगे कोई जोखिम न हो।