कोर्ट की सख्ती के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लिया एक्शन,
Omaxe ग्रुप के चेयरमैन समेत 7 लोगों पर धोखाधड़ी का दर्ज किया केस
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां अदालत के आदेश पर ओमैक्स ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मामला एक अधिवक्ता की शिकायत के बाद सामने आया, जिसने बिल्डर पर मॉल में दुकान बेचने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है। मामला बीटा-2 थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।
दुकान बुकिंग के नाम पर किया गया धोखा
तिलपता गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 9 साल पहले ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स कनॉट प्लेस मॉल में दो दुकानें बुक करवाई थीं। बुकिंग के समय उन्हें ओमैक्स ग्रुप की तरफ से वादा किया गया था कि 15 वर्षों तक उन्हें किराया दिया जाएगा। अधिवक्ता का दावा है कि ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल, कॉमर्शियल हेड प्रकाश जोशी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनीत गोयल और प्रोजेक्ट मार्केटिंग सेल्समैन विजय अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने यह वादा किया था।
किराया नहीं मिला, बातचीत पर मिली धमकी
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इतने वर्षों के बाद भी उन्हें एक बार भी किराया नहीं दिया गया। जब उन्होंने बिल्डर के दफ्तर में जाकर बात करनी चाही तो न केवल उन्हें झिड़का गया बल्कि आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज भी की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय बीटा-2 थाने में भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अदालत ने अधिवक्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद बीटा-2 थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।