अतुल सुभाष, राजीव सिंह… अब मनोज कुमार,
आखिर कब थमेगा पतियों की मौत का सिलसिला
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। 42 वर्षीय मनोज कुमार ने अवैध असलहे से सिर में गोली मारकर अपनी जान दे दी। घटना से पहले मनोज ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कहा कि उनकी बेटियां भी उन्हें नुकसान पहुंचाने पर उतारू हैं, जिसकी वजह उनकी पत्नी है। कैली रोड के पास हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
गोली की आवाज और मौके पर अफरातफरी
घटना के समय गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। मनोज के वायरल वीडियो में उनका दर्द साफ झलकता है गला रुंधा हुआ, आंखों में आंसू और लहजे में टूटन। उन्होंने पत्नी के साथ चल रहे विवाद को ही अपनी मौत का कारण बताया।
पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है। इससे पहले बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने 9 दिसंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा था, जिसमें पत्नी, सास-ससुर और न्याय व्यवस्था पर आरोप लगाए थे। वहीं, झारखंड के धनबाद में 17 मार्च को राजीव सिंह ने भी वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली थी।
मनोज का दर्द और समाज के सामने सवाल
मनोज का मामला भी एक दर्दनाक कहानी है टूटा रिश्ता, समाज की खामोशी और एक आदमी का अकेलापन। उन्होंने अपनी जिंदगी का अंत खुद कर दिया, लेकिन पीछे छोड़ गए कई सवाल क्या समय रहते इस विवाद को सुलझाया जा सकता था पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और वीडियो में लगाए गए आरोपों की पड़ताल की जाएगी। लेकिन सच्चाई यह है कि वैवाहिक विवादों से जुड़ी ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।