FSDA ने चिनहट में मारा छापा: 51 किलो एक्सपायर मसाले सीज,
जांच के लिए 8 नमूने लैब भेजे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के चिनहट इलाके में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने शनिवार को दो फर्मों पर छापा मारकर 51.04 किलो एक्सपायर मसाले जब्त किए। इसके साथ ही आठ नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए। एफएसडीए ने जांच रिपोर्ट आने तक फर्मों में मौजूद सभी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है। छापा मटियारी कॉलोनी की विद्या ऋषि इंडिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और वीआर दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड पर पड़ा। इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और फूड नियमों का पालन करवाने का संदेश गया।
एक्सपायर सामग्री और कीमत एफएसडीए के सहायक आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप ने बताया कि दोनों फर्मों में भारी मात्रा में एक्सपायर धनिया पाउडर, फिश मसाला, डायबो केयर, नारी शक्ति के फूड सप्लीमेंट, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला और दिव्य फ्लेवर्ड वॉटर जैसी सामग्री मिली। कुल 112 किलो मसाले और 40 किलो एक्सपायर दाल जब्त की गई। इसके अलावा 16 किलो धनिया पाउडर, सात किलो हल्दी पाउडर, 8 किलो कश्मीरी मिर्च, 12 किलो फिश मसाला, 6 किलो किचन किंग मसाला और 15 किलो सब्जी मसाला सीज किया गया। सीज की गई सामग्री की कीमत लगभग 95,000 रुपये है।
अन्य नमूने लैब भेजे एफएसडीए टीम ने मल्हौर स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान, ऐशबाग में एक प्रोविजन स्टोर और एक किराना स्टोर से देशी घी और सेंधा नमक के नमूने भी लैब भेजे। यह जांच उपभोक्ताओं के हित और खाद्य नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
नारकोटिक्स दवाओं की जांच नारकोटिक्स दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट की आठ और फर्मों पर एफडीए की नजर है। शुक्रवार को ही पांच फर्मों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे, जबकि दो फर्मों के लाइसेंस आंशिक रूप से रद्द किए गए। प्राथमिक जांच में इन फर्मों के बिल नहीं मिले और फर्जीवाड़े की आशंका जताई गई।
आगे की कार्यवाही एफएसडीए ने फर्म संचालकों से दवाओं और खाद्य सामग्री की खरीद-बिक्री का ब्योरा मांगा है। सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मंडल ब्रजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी संदिग्ध फर्मों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।