गाजीपुर में एनटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा,
चार तस्कर गिरफ्तार
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 2025 रुपये नकद बरामद हुए हैं। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। यह सफलता एएनटीएफ और पुलिस के लगातार सूचना संकलन और निगरानी अभियान का परिणाम है।
तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार (26) पुत्र राजकुमार, विपिन पासवान (29) पुत्र मनी पासवान, दिव्यांशु प्रसाद (19) पुत्र अनिल कुमार (तीनों निवासी बक्सर, बिहार) और साहिल खान (19) पुत्र शहनवाज खान निवासी चित्रकोनी थाना दिलदारनगर, गाजीपुर के रूप में की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गाजीपुर से हेरोइन की खेप लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे।
एएनटीएफ की तैयारी और छापेमारी एएनटीएफ को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि गाजीपुर से भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। शनिवार रात दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास सूचना के आधार पर निरीक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से अवैध हेरोइन, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद हुई।
अपराध का जाल और जांच पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गिरोह गाजीपुर से हेरोइन लेकर बिहार में सप्लाई करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से अभी और भी अहम जानकारी मिल सकती है जिससे पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।
सख्त कार्रवाई जारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था और अपराध के मार्गदर्शन में एएनटीएफ ने यह कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।