गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला: ड्यूटी से गैरहाजिर 9 पुलिसकर्मी निलंबित,
एसपी ने की सख्त कार्रवाई
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के गंगा मेले के दौरान लापरवाही बरतना कई पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 9 पुलिसकर्मियों पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई कर दी। सभी निलंबित पुलिसकर्मी अन्य जिलों से ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस भीड़भाड़ वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पुलिस बल बुलाया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घाटों और प्रमुख मार्गों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
औचक निरीक्षण में खुली पोल एसपी ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार रात घाटों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इतनी बड़ी धार्मिक भीड़ में यह लापरवाही गंभीर मानी गई। एसपी ने मौके पर ही नाराजगी जताई और तुरंत निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
इन 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
लापरवाही बरतने वाले जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें शामिल हैं
जनपद औरैया से दरोगा अशोक पाल
जनपद कानपुर से दरोगा सुदेश कुमार
मेरठ के नसीरपुर थाना से हेड कांस्टेबल संदीप
फिरोजाबाद से हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
कानपुर से हेड कांस्टेबल अजीत सिंह
मुजफ्फरनगर से सिपाही सचिन गौतम
एटा से सिपाही आशीष कुमार
मेरठ से सिपाही राहुल देव
मेरठ के लोहिया नगर थाने से महिला सिपाही मिनी कुशवाहा
इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सख्त रवैया अपनाएंगे अफसर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मेले के दौरान तैनात पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि भविष्य में भी लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।