गौतमबुद्धनगर: SIR में लापरवाही पर 60 बीएलओ और 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR,
जिलाधिकारी ने की कार्रवाई का आदेश
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
गौतमबुद्धनगर जिले की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कथित लापरवाही के आरोपों के बाद 60 बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) और सात सुपरवाइज़रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिले में यह आदेश रविवार को जारी हुआ। SIR का काम 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चल रहा है और अधिकारियों का कहना है कि समय-सीमा और निर्देशों का कड़ाई से पालन अनिवार्य था।
दादरी में 32 बीएलओ पर मामला
दादरी विधानसभा क्षेत्र (62-दादरी) के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी और उपजिलाधिकारी (सदर) आशुतोष गुप्ता ने इकोटेक-वन थाने में 32 BLO और एक पर्यवेक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उनके आरोप में SIR के दौरान इन कर्मियों ने लापरवाही, उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की है। शिकायत में कहा गया है कि इससे पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
नोएडा व जेवर में भी मामले दर्ज
नोएडा विधानसभा (61-नोएडा) के ERO ने भी SIR के दायित्वों का सही पालन न करने के चलते 11 BLO और 6 पर्यवेक्षकों के खिलाफ दादरी थाने में तहरीर दी। वहीं जेवर निर्वाचन क्षेत्र (63-जेवर) में ERO ने 17 BLO के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिनके ऊपर निर्देशों को न मानने और कर्तव्यहीनता के आरोप हैं।
कई थानों में मिली शिकायतें, जांच जारी
अपर पुलिस आयुक्त (नोएडा) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि जिले के कई थानों में निर्वाचन कार्यालयों से तहरीरें मिली हैं। इन शिकायतों में कहा गया है कि कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन न करने से काम बाधित हुआ है। कुल मिलाकर 60 से अधिक सरकारी कर्मियों के खिलाफ शिकायतें आयीं हैं और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों का रुख और आगे की प्रक्रिया
आचार्य विधि के तहत मामले Representation of People Act, 1950 की धारा 32 के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं। जिला प्रशासन कह रहा है कि निर्देशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।