युवती को फिल्म दिखाने ले गया युवक, मॉल के टॉयलेट में किया रेप,
जान से मारने की दी धमकी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। साथ ही आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला शिकायत के मुताबिक, पीड़िता गाजियाबाद की एक सरकारी यूनिवर्सिटी में B.Sc फाइनल ईयर की छात्रा है। हाल ही में वह अपने ताऊ के घर गई हुई थी। वहीं उसकी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई, जिसे वह पहले से जानती थी। युवती का कहना है कि दोस्ती की वजह से वह आरोपी के साथ फिल्म देखने के लिए चली गई।
मॉल में हुआ वारदात पीड़िता के मुताबिक, फिल्म के दौरान आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद वह बेसुध हो गई और मॉल के टॉयलेट में चली गई। आरोप है कि आरोपी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती की। छात्रा का कहना है कि रेप करने के बाद युवक ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसका वीडियो और फोटो वायरल कर देगा।
धमकी और दबाव का आरोप पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद आरोपी लगातार उस पर दबाव डालता रहा और पैसे व सामान की मांग करता रहा। जब परिवार ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी के परिवार ने भी अपने रसूख का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की कोशिश की। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि लंबे समय तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
पुलिस की कार्रवाई आजतक के इनपुट के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप), धारा 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि देना) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। ACP सूर्यबली मौर्य ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और सबूत जुटाने की प्रक्रिया चल रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी युवक चेन्नई के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।
मानसिक स्थिति पर असर परिवार वालों ने बताया कि इस घटना के बाद से छात्रा की मानसिक स्थिति काफी खराब है और वह सामान्य तरीके से जीवन नहीं जी पा रही है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द सख्त कदम उठाएगी।