खाटू श्याम दर्शन को निकले भक्त, NH-48 पर टैंकर ब्लास्ट से कार बनी कब्रगाह,
2 लोगों की हुई मौत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) पर बनीपुर चौक के पास एक केमिकल से भरा टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे की चपेट में पीछे से आ रही एक कार आ गई, जिसमें गाजियाबाद और दिल्ली के चार कारोबारी सवार थे। कार आग की लपटों में घिर गई, जिसमें दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। चारों लोग बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे।
हादसे की भयावह तस्वीर पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार रात हुआ। टैंकर पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें तेजी से फैल गईं। तभी पीछे से आ रही कार आग की चपेट में आ गई। कार में सवार गाजियाबाद और दिल्ली के कारोबारी बुरी तरह फंस गए। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग चाहकर भी मदद नहीं कर पाए। कुछ ही मिनटों में कार धू-धू कर जलने लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और कार से सभी चारों को बाहर निकाला गया। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां गाजियाबाद के अंशु मित्तल और संजीव अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गाजियाबाद के ऋषि अरोड़ा और दिल्ली के सुमित गोयल गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
कारोबारी थे हादसे के शिकार जानकारी के अनुसार, चारों कारोबारी गाजियाबाद के तुराबनगर मार्केट में व्यापार करते थे। मृतक अंशु मित्तल और घायल सुमित गोयल साड़ी का कारोबार करते थे, जबकि मृतक संजीव अग्रवाल और घायल ऋषि अरोड़ा जूतों के व्यापारी थे। हादसे ने उनके परिवार और पूरे व्यापारिक समुदाय को सदमे में डाल दिया है।
ड्राइवर और साथी फरार टैंकर में लगी आग को बुझाने में दमकल टीम को कई घंटे लगे। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक रोक दिया। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।