गाजियाबाद में होटल कारोबारी के घर डकैती की साजिश नाकाम, पुलिस मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार,
3 गोली लगने से घायल
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के राजनगर इलाके में 25 अगस्त की रात होटल कारोबारी प्रमोद सिंघल के घर में डकैती की कोशिश हुई थी। बदमाशों ने घर में घुसकर घरेलू सहायक धन बहादुर से दो मोबाइल फोन भी लूट लिए थे। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। लगातार तलाश और अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद पुलिस ने इस गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन के पैरों में गोली लगी है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज थे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन घायल
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीम आरोपियों की खोज में लगी थी। शनिवार देर रात जब पुलिस ने एक बाइक और कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भाग गए। वहीं कार सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमरोहा के हसनपुर निवासी गुड्डू सैफी और हेम सिंह के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इनके साथ मोनू शर्मा को भी गिरफ्तार किया। तीनों पर पहले से लूट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
फरार साथी भी पकड़े गए
इस गैंग के बाकी फरार साथियों की मधुबन बापूधाम पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें अमरोहा के ही रवि और राजू पुलिस के हत्थे चढ़े। मुठभेड़ के दौरान रवि घायल हो गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रवि पर चार और राजू पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
सहायक की बहादुरी से बच गई बड़ी घटना
डकैतों के घर में घुसते ही घरेलू सहायक धन बहादुर ने उन्हें देख लिया। बदमाशों ने उसे डराकर मुख्य दरवाजा खुलवाने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए धन बहादुर ने किसी तरह मालिक प्रमोद सिंघल को फोन कर दिया। इसी सूचना से पुलिस तक खबर पहुंची और बदमाशों की योजना नाकाम हो गई।
हापुड़ में भी पुलिस मुठभेड़
इसी दौरान हापुड़ में भी पुलिस का बदमाशों से सामना हुआ। हाइवे-9 पर कार सवार बदमाशों ने एक कारपेंटर को लूट लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और एनकाउंटर में एक बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पीड़ित बिजनौर निवासी सचिन कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उससे सात हजार रुपये नकद, मोबाइल और बैग छीनकर उसे कार से बाहर फेंक दिया।