गाजियाबाद में पालतू कुत्ते पालने वालों पर निगम की सख्ती,
बिना रजिस्ट्रेशन-वैक्सीनेशन अब नहीं चलेगा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नगर निगम ने पालतू कुत्तों को लेकर कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे कुत्ते को पकड़ा जिसने लिफ्ट में महिला को काट लिया था। जांच में पता चला कि कुत्ते का न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया था और न ही उसका वैक्सीनेशन हुआ था। इस मामले में कुत्ते को पकड़ने के साथ-साथ उसके मालिक के खिलाफ नोटिस जारी कर FIR भी दर्ज की गई। अधिकारियों का कहना है कि अब सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण और समय-समय पर वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा।
लगातार मिल रही शिकायतें
मुख्य पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों से शिकायतें मिल रही थीं कि लोग बिना पंजीकरण और वैक्सीनेशन के कुत्ते पाल रहे हैं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। निगम ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि लापरवाह पालतू मालिकों पर अंकुश लगाया जा सके।
आवारा कुत्तों पर भी नियंत्रण की तैयारी
निगम अधिकारियों के मुताबिक, पालतू कुत्तों की तरह ही आवारा कुत्तों की संख्या को भी नियंत्रित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर की गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। आने वाले महीनों में रोजाना 100 से ज्यादा कुत्तों का बंध्याकरण करने की तैयारी है। इसके लिए नए एबीसी सेंटर भी तैयार कराए जा रहे हैं।
मालिकों पर होगी पूरी जिम्मेदारी
नगर निगम का कहना है कि पालतू कुत्तों के कारण अगर किसी को परेशानी होती है या किसी पर हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे मालिक की होगी। बिना पंजीकरण और वैक्सीनेशन के पाए जाने पर कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा और मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अपने पालतू जानवरों की जिम्मेदारी से देखभाल करें, ताकि शहर में किसी भी तरह की दुर्घटना या असुविधा न हो।