गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती पर चाकूबाजी,
बदमाश फरार – पुलिस सीसीटीवी से तलाश में जुटी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती के घर में घुस आए बदमाश ने लूट के प्रयास के दौरान दोनों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना गुरुवार को दिन में हुई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आए और बदमाश घर के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दंपती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभी तक किसी भी लूट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बुजुर्ग दंपती पर हमला एफ-ब्लॉक कविनगर में 72 वर्षीय नरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मधु शर्मा घर पर थे। दोनों के परिवार का बड़ा हिस्सा बाहर रहता है। घटना के समय घर में केवल दंपती और नौकरानी मौजूद थी। करीब 5 बजे बदमाश घर में घुसा और पानी मांगने का बहाना किया।
घबराहट और चाकू से हमला मधु शर्मा पानी लेने किचन गईं, तब आरोपी ने पति को बांध लिया। जब मधु शर्मा वापस आईं और पति को बंधा हुआ देखा, तो चिल्लाईं। गुस्साए बदमाश ने दंपती पर चाकू से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं और घर से बाहर भाग गया। जाते समय उसने बाहर से कुंडी लगाकर घर को बंद कर दिया।
पड़ोसियों और पुलिस की प्रतिक्रिया पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि घटना में बदमाश कुछ भी लूटे बिना फरार हो गया। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
सुरक्षा और जांच की स्थिति पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और आसपास के CCTV फुटेज और संदिग्धों की पहचान पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।