गाजियाबाद में 410 करोड़ का पकड़ा गया फर्जी इनवॉइस रैकेट,
मास्टरमाइंड वकील गिरफ्तार
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सीजीएसटी विभाग ने एक बड़े फर्जी इनवॉइस रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसने सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने 410 करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी इनवॉइस जारी किए और 73.70 करोड़ रुपए का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया। सीजीएसटी की एंटी-इवेजन टीम ने इस कार्रवाई में एक वकील को गिरफ्तार किया है, जिसे पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। विभाग अब मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि इतने बड़े घोटाले को कैसे चलाया गया।
फर्जी इनवॉइस नेटवर्क का खुलासा सीजीएसटी गाजियाबाद को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ फर्में बड़े पैमाने पर फर्जी GST इनवॉइस जारी कर रही हैं। टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह कोई आम फर्जीवाड़ा नहीं, बल्कि संगठित तरीके से चलाया जा रहा बड़ा नेटवर्क है। रैकेट के पास से 410 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं।
40 से अधिक फर्जी फर्मों का इस्तेमाल जांच में पता चला कि आरोपी 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के नाम पर इनवॉइस जारी कर रहा था। मुख्य आरोपी की पहचान विनय सिंह के रूप में हुई, जो पेशे से वकील है। उसने अलग-अलग लोगों के KYC दस्तावेजों में जालसाजी कर खुद को इन फर्मों का अधिकृत प्रतिनिधि (Authorised Representative) दिखाया हुआ था।
एक मोबाइल से चलता था पूरा रैकेट आरोपी सभी फर्जी फर्मों के GST पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल, TDS पोर्टल और उनकी ईमेल आईडी का पूरा नियंत्रण अपने मोबाइल नंबर से रखता था। सभी पासवर्ड, ओटीपी और लॉगिन डिटेल उसी के फोन पर आते थे। इसी तरह वह खुद ही पूरे रैकेट को अकेले ऑपरेट कर रहा था।
73 करोड़ के अवैध ITC का खुलासा टीम ने पाया कि आरोपी ने फर्जी इनवॉइस के जरिए 73.70 करोड़ रुपए का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। यह सीधा सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी।
आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी विनय सिंह को 5 दिसंबर को CGST Act, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया। उस पर धारा 132 के तहत दंडनीय अपराध के आरोप लगे हैं। कोर्ट में पेश कर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा। सीजीएसटी अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने यह नेटवर्क कितनों की मदद से और किस तरह तैयार किया।