चंडीगढ़ से बोतल, मेरठ से ढक्कन…
गाजियाबाद में चल रहा था नकली शराब का बड़ा खेल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आबकारी विभाग और पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंसी शराब की दुकान के पीछे चल रहे नकली शराब के रैकेट का खुलासा किया है। यह दुकान राजापुर इलाके के शास्त्री नगर में स्थित थी, जो बाहर से सामान्य दिखती थी, लेकिन अंदर बने गुप्त कमरे में प्रीमियम ब्रांड की बोतलों में सस्ती और नकली शराब भरकर ग्राहकों को बेचा जा रहा था। छापेमारी के दौरान टीम ने सैकड़ों खाली बोतलें, नकली ढक्कन, पैकेजिंग सामग्री और तैयार शराब बरामद की। यह गिरोह चंडीगढ़ से बोतलें और मेरठ से नकली ढक्कन मंगाकर बड़ा कारोबार कर रहा था।
लाइसेंसी दुकान के पीछे था नकली शराब का अड्डा शास्त्री नगर की इस मॉडल शॉप के अंदर बने सीक्रेट रूम में पुलिस ने जब छापा मारा, तो वहां महंगे ब्रांड जैसे रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, मैकडॉवेल्स और रॉकफोर्ड की खाली बोतलें भरी पड़ी थीं। जांच में सामने आया कि इन बोतलों को सस्ती शराब से भरकर नकली ढक्कन लगाकर असली शराब की कीमत पर बेचा जा रहा था।
ऐसे चला पुलिस को सुराग आबकारी विभाग की टीम को पहली सफलता तब मिली, जब मेरठ के रहने वाले प्रदीप शर्मा को 74 नकली बोतलों और 135 धातु के ढक्कनों के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रोजाना चंडीगढ़ से गाजियाबाद शराब लाता था और मेरठ के सप्लायर दिलावर सैनी से नकली ढक्कन खरीदता था।
मॉडल शॉप पर छापा, सैकड़ों बोतलें बरामद पुलिस की जांच राजापुर की मॉडल शॉप तक पहुंची, जहां कुलदीप, भानु प्रताप सिंह और नवी हुसैन मिलकर अवैध रीफिलिंग यूनिट चला रहे थे। छापेमारी के दौरान दुकान से 999 पावर स्टार की 64, ऑफिसर चॉइस की 11 और 75 मिलावटी शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा 821 नकली ढक्कन और 270 खाली ब्रांडेड बोतलें भी मिलीं।
लाइसेंस रद्द और आरोपियों की गिरफ्तारी आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पूरे नेटवर्क की सप्लाई चेन बना रखी थी। विभाग ने दुकान का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस ने चारों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नकली ढक्कन सप्लाई करने वाले दिलावर सैनी और दुकान की लाइसेंसधारक पल्लवी राय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। जांच टीम अब चंडीगढ़ से लेकर पश्चिमी यूपी तक फैले इस नेटवर्क को खत्म करने में जुटी है।