गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से 50 फीट नीचे गिरी,
पिता की मौत—बेटा बचा
9 days ago Written By: Aniket prajapati
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने सभी को दहला दिया। तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। कार में जागृति विहार, संजय नगर सेक्टर-23 निवासी राकेश और उनका बेटा प्रिंस सवार थे। कार गिरने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पिता राकेश की मौत हो गई। हादसे की वजह नींद की झपकी मानी जा रही है, जिसे लेकर पुलिस ने भी सावधानी की अपील की है।
तेज रफ्तार कार ने तोड़ी फ्लाईओवर की रेलिंग, 50 फीट नीचे गिरी एसएचओ सिहानी गेट के अनुसार हादसा देर रात करीब तीन बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई कि कार चालक प्रिंस को तेज झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराई और उसे तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे टक्कर की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पिता की मौत—बेटा सुरक्षित हादसे के बाद पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत राकेश और प्रिंस को यशोदा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने राकेश को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रिंस का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। परिवार के लिए यह हादसा बेहद दर्दनाक साबित हुआ।
पुलिस ने बताया—नींद की झपकी बनती जा रही है हादसों की बड़ी वजह
पुलिस का कहना है कि रात में गाड़ी चलाते समय नींद आना ऐसे हादसों की बड़ी वजह बन रहा है। फ्लाईओवर से कार जिस तरह नीचे गिरी, उससे रफ्तार और टक्कर की तीव्रता साफ झलकती है। एसएचओ ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है और दुर्घटना के सही कारण का भी पता लगाया जा रहा है।