गाजियाबाद में पति-पत्नी की बहस ने लिया भयंकर रूप, पत्नी ने मुंह पर फेंकी खौलती चाय,
पति गंभीर रूप से झुलसा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने सनसनी मचा दी है। ओकवुड एन्कलेव सेक्टर-1 में पति-पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान पत्नी ने गुस्से में गैस पर रखी खौलती चाय उठाकर अपने पति के चेहरे पर फेंक दी। इस हमले में पति गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित का चेहरा, सिर और बायां हाथ बुरी तरह जल गया। घटना के बाद पति ने अपनी तहरीर पुलिस को सौंपी और पत्नी पर पहले भी मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कैसे हुई
पीड़ित सौरभ सिंह ने बताया कि 24 अगस्त की सुबह उनकी पत्नी अंकिता सिंह से किसी बात पर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने खौलती चाय उनके चेहरे पर फेंक दी। इस हमले के कारण सौरभ का चेहरा, सिर और बायां हाथ झुलस गया। उनके चेहरे पर सूजन आई और नाक से खून भी बहा। सौरभ ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है और पहले भी उनकी पत्नी ने उन पर हमला किया है।
नकद और सामान ले जाने का आरोप
सौरभ ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पत्नी अपना सामान समेटकर करीब 1 लाख 44 हजार रुपये नकद लेकर घर से चली गई। उन्होंने कहा कि पत्नी पहले भी उन पर झूठे आरोप लगाकर धमकी देती रही है। सौरभ ने स्पष्ट कहा कि अब वे भविष्य में पत्नी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
पुलिस कार्रवाई और जांच
थाना वेव सिटी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और भारतीय दंड संहिता की धारा 131, 118(1) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच की जिम्मेदारी एसआई सीमा कुमारी को सौंपी गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच अभी जारी है और आने वाले बिंदुओं के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।