गाजियाबाद में पुरुष उत्पीड़न के बढ़ते मामले, 4 महीने में 183 पति पहुंचे पुलिस के पास,
लगा रहें मदद की गुहार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी ससुराल और पत्नी से प्रताड़ित होकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं। पिछले चार महीनों में जिले में 183 पुरुषों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इनमें कई मामलों में पत्नियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, जैसे कांच की बोतल से हमला करना, झूठे मुकदमे की धमकी देना, गाली-गलौज करना और घर छोड़कर मायके चले जाना। इन शिकायतों को पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र भेजा है, ताकि काउंसलिंग और जांच के बाद समाधान निकाला जा सके।
पत्नी ने पति पर बोतल से किया हमला
मोदीनगर क्षेत्र के एक निवासी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत करते हुए बताया कि पत्नी ने ब्यूटी पार्लर खोलने को लेकर झगड़ा किया और कांच की बोतल से सिर फोड़ दिया। घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, पत्नी ने धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगी। पति ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने 14 साल के बेटे के साथ उसे घर से निकाल दिया।
संयुक्त परिवार में रहने से इनकार
साहिबाबाद के एक अन्य मामले में पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी और दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि पत्नी संयुक्त परिवार में रहना नहीं चाहती। आए दिन झगड़ा करती और मारपीट करती है। मार्च 2024 से वह मायके में रह रही है। पति का कहना है कि पत्नी तलाक देने का दबाव बना रही है और इनकार करने पर जान से मरवाने की धमकी भी दे चुकी है।
पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि पुरुष उत्पीड़न से जुड़े 183 मामलों की शिकायतें मिली हैं। सभी मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार से जुड़े मामलों को परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है, जहां काउंसलिंग कराकर समाधान की कोशिश की जाएगी। गौड़ का कहना है कि इस तरह की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए पुरुषों को भी न्याय दिलाने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है।