गाजियाबाद में डॉग फीडिंग विवाद से बढ़ा बवाल, युवती को थप्पड़ मारने वाले इंजीनियर के समर्थन में उतरी जनता
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में कुत्तों को सड़क पर खाना खिलाने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। आईटी इंजीनियर कमल किशोर खन्ना को एक युवती को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल भेज दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोग उनके समर्थन में उतर आए। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सिद्धार्थ विहार चौकी और विजयनगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जिस वीडियो के आधार पर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया, उसे युवती ने एडिट किया है और वह बेवजह मोहल्ले के लोगों को परेशान करती है।
गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। भीड़ ने सिद्धार्थ विहार चौकी से लेकर विजयनगर थाने तक मार्च निकाला। लोगों का कहना था कि कमल किशोर खन्ना निर्दोष हैं और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गलत है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यशिका नाम की महिला आए दिन मोहल्ले में लोगों से विवाद करती है और जेल भिजवाने की धमकी देती रहती है। उनका कहना है कि इस बार भी पहले हमला यशिका ने ही किया था, इसके बावजूद पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।
लोगों की नाराजगी और पुलिस का भरोसा
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए एकतरफा कार्रवाई कर दी। उनका कहना था कि वीडियो की सही जांच की जाती तो हकीकत सामने आ जाती। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इंजीनियर को जल्द से जल्द रिहा किया जाए और यशिका के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
वहीं विजयनगर थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच होगी और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी। इलाके के लोगों ने बताया कि कुत्तों के कारण बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सामने आई हैं, लेकिन युवती उन कुत्तों को संरक्षण देती है और विरोध करने वालों से झगड़ पड़ती है। इस पूरे मामले से अब इलाके में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।