पहले उंगलियों में लगाया टेप, फिर फेंकी मिर्ची…
गाजियाबाद में सर्राफा कारोबारी की हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोदीनगर इलाके में एक सर्राफा कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना सुबह तब हुई जब कारोबारी अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी एक नकाबपोश युवक लूट के इरादे से दुकान में घुसा और उन पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से कई वार कर दिए। शोर सुनकर कारोबारी का बेटा मौके पर पहुंचा और हमलावर को पकड़ लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
दुकान में घुसते ही फेंकी मिर्ची, फिर किया 12 बार हमला घटना मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी की है, जहां गिरधारी लाल वर्मा पिछले 50 साल से ज्वेलरी का कारोबार कर रहे थे। सुबह करीब 9:15 बजे वे अपने बेटे उपेंद्र के साथ दुकान पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद उपेंद्र टॉयलेट जाने के लिए बाहर निकले और इसी बीच नकाबपोश आरोपी अंकित गुप्ता अंदर घुस गया। उसने गिरधारी लाल के मुंह पर मिर्ची पाउडर फेंका, लेकिन वह आंखों में नहीं गया। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से लगातार 12 वार कर दिए, जिससे गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेटे ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा वारदात के दौरान शोर सुनकर उपेंद्र तुरंत दुकान पर वापस आए और वहां से भाग रहे अंकित को पकड़ लिया पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना तमंचा निकाल लिया और दोनों में झड़प होती हुई दुकान के बाहर तक पहुंच गई। आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों ने मिलकर आरोपी को काबू में कर लिया और पुलिस को सूचना दी।
उंगलियों पर टेप चिपकाकर आया था आरोपी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहचान छुपाने और फिंगरप्रिंट न छूटने के लिए अपनी उंगलियों पर टेप चिपका रखा था। आरोपी भी गोविंदपुरी इलाके का ही रहने वाला है और उसका घर कारोबारी के घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूरी तैयारी के साथ लूट की यह साजिश रची थी।
ऑनलाइन गेम में 20 लाख हारने के बाद बना हत्यारा सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित गुप्ता ने एमएससी की पढ़ाई की है और वह ऑनलाइन गेमिंग में 20 लाख रुपए हार चुका था। उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह वारदात करने की योजना बनाई। पुलिस ने उसके पास से मिर्ची पाउडर, कैंची, चापड़ और तमंचा बरामद किया।