गाजियाबाद में इंद्रापुरम-वैशाली में मिलेगा घर या दुकान खरीदने का बड़ा मौका,
जीडीए की नीलामी 3 सितंबर से
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) जल्द ही प्रॉपर्टी खरीदारों और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है। जीडीए ने घोषणा की है कि वह 3 सितंबर 2025 को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में सुबह 11 बजे से विभिन्न योजनाओं की खाली संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है। इस नीलामी में शामिल होकर लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक और संस्थागत भूखंड खरीद सकेंगे।
किन-किन योजनाओं की संपत्तियां होंगी नीलामी में
जीडीए के सहायक अभियंता (AE) रुद्रेश शुक्ला ने बताया कि नीलामी में गाजियाबाद की प्रमुख और विकसित योजनाओं की संपत्तियां शामिल की गई हैं। इनमें मधुबन बापूधाम, इन्द्रापुरम, कौशाम्बी, वैशाली, पटेल नगर, अम्बेडकर रोड और प्रताप विहार जैसे इलाके शामिल हैं। यहां बैंक प्लॉट, होटल प्लॉट, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, व्यावसायिक भूखंड, दुकानें, कन्वीनियंस शॉप, आवासीय भूखंड और इंडस्ट्रियल प्लॉट तक उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्कूल, नर्सरी, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर और हॉस्पिटल जैसी संस्थागत संपत्तियों की भी नीलामी होगी।
निवेश और रहने दोनों के लिहाज से फायदे का सौदा
विशेष बात यह है कि जिन इलाकों में संपत्तियां उपलब्ध कराई जा रही हैं, वे पहले से ही गाजियाबाद के विकसित और कनेक्टिविटी से जुड़े क्षेत्र हैं। यहां पहले से बेहतर सड़कें, बाजार, मेट्रो और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में खरीदारों को न सिर्फ अच्छी लोकेशन पर प्रॉपर्टी मिलेगी, बल्कि निवेश पर अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद रहेगी।
बढ़ सकते हैं दाम, इसलिए मौका न गंवाएं
जीडीए का कहना है कि इस बार नीलामी में संपत्तियों की संख्या और किस्म दोनों ही ज्यादा हैं, ताकि हर खरीदार अपनी जरूरत के हिसाब से चयन कर सके। अगर आप घर बनाने के लिए जमीन चाहते हैं या कारोबार बढ़ाने के लिए दुकान और व्यावसायिक प्लॉट, तो यह नीलामी आपके लिए बेहतर विकल्प है। गाजियाबाद में तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी को देखते हुए यहां प्रॉपर्टी के दाम भविष्य में और बढ़ सकते हैं। ऐसे में यह नीलामी खरीदारों और निवेशकों दोनों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है।