नोरा फतेही जैसा फिगर नहीं, 3 घंटे जिम न किया तो भूखा रखा और पीटा…
गाजियाबाद में पत्नी की मारपीट की शिकायत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद से दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिन्होंने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन कई बार यह रिश्ता गलत सोच और अजीब शर्तों की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। गाजियाबाद जिले के परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे ही दो मामले दर्ज हुए, जिनमें महिलाओं ने अपने पतियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन मामलों को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
वजन ज्यादा निकला तो पति ने चार माह तक नहीं बनाए संबंध
पहला मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने परामर्श केंद्र में बताया कि शादी के बाद जैसे ही वह ससुराल पहुंची, तो उसके पति, ससुर, ननद और ननदोई ने मिलकर उसका कांटे पर वजन कराया। वजन उम्मीद से अधिक निकलने पर पति ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि चार महीने तक पति ने शारीरिक संबंध तक नहीं बनाए। पीड़िता का कहना है कि पति ने साफ कह दिया कि वह उसके साथ कोई वैवाहिक संबंध नहीं रखना चाहता। इस अपमानजनक व्यवहार से परेशान होकर महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई।
नोरा फतेही जैसा फिगर नहीं तो जिम में कराया जाता है जबरदस्ती
दूसरा मामला मुरादनगर इलाके से आया है। यहां की पीड़िता ने परामर्श केंद्र में बताया कि उसका पति शारीरिक शिक्षा का अध्यापक है। महिला का आरोप है कि उसका पति चाहता है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा फिगर बनाए। इसके लिए वह रोजाना तीन-तीन घंटे तक उसे जिम कराता है। अगर वह तीन घंटे से कम जिम करती है तो पति उसके साथ मारपीट करता है और कई बार उसे खाना तक नहीं खाने देता। महिला ने कहा कि इस वजह से उसका जीवन नर्क बन गया है।
महिलाओं ने कराया मुकदमा दर्ज
दोनों महिलाओं ने थाने में जाकर अपने-अपने पतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों मामलों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई तय करेगी।