पति विदेश चला गया, सास-ससुर ने घर में प्रवेश रोका,
गाजियाबाद में ससुराल के बाहर धरने पर बैठी महिला पहलवान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में थाना कविनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी महिला पहलवान राखी ने अपने ससुराल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी के कुछ महीनों बाद ही उन्हें घर से बाहर निकाल देने का दावा करते हुए राखी अवंतिका इलाके में धरने पर बैठ गई हैं। राखी ने बताया कि उनके पति और ससुराल वालों द्वारा लगातार मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल अपने हक की लड़ाई लड़ना है।
शादी के बाद उत्पीड़न का आरोप
राखी ने बताया कि उनकी शादी 9 जुलाई 2024 को भुवनेश कुमार से हुई, जो मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही पति और ससुराल का व्यवहार बदल गया। राखी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उन्हें नोएडा में लंबे समय तक बहलाने के बाद विदेश भेज दिया। जब राखी अवंतिका स्थित ससुराल पहुंचीं, तो उन्हें घर में प्रवेश नहीं दिया गया और बारिश में भी वह घर के बाहर बैठने को मजबूर हुईं।
ससुर पर लगाएं गंभीर आरोप
राखी ने अपने ससुर गजेंद्र शर्मा, जो मिर्जापुर में पुलिस दरोगा के पद पर तैनात हैं, उन पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि ससुर ने स्थानीय पुलिस को भेजकर उन्हें जबरन धरने से हटवाने की कोशिश की। राखी ने कहा, मैंने अपने पति और ससुराल वालों से बार-बार अपील की, लेकिन उन्होंने मुझे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। मेरे ससुर ने पुलिस का दुरुपयोग कर मुझे डराने की कोशिश की।
तलाक नहीं, केवल न्याय की मांग
राखी ने स्पष्ट किया कि वह तलाक नहीं चाहतीं, बल्कि अपने पति और ससुराल से स्वीकृति और सम्मान की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपने देश के लिए पदक जीते हैं, लेकिन आज मुझे अपने ही ससुराल के बाहर सड़क पर बैठना पड़ रहा है। मैं केवल अपने हक की लड़ाई लड़ रही हूं। राखी ने प्रशासन और उच्च पुलिस अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी।