गाजीपुर में एनडीपीएस अभियान:
412 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में एएनटीएफ और थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 28 नवंबर की रात दिलदारनगर रेलवे स्टेशन गेट के बाहर पोस्ट ऑफिस के पास सरकारी हैंडपंप के समीप छिपकर चालाई गई तलाशी के दौरान चार सक्रिय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर 412 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार (26), विपिन पासवान (29) और दिव्यांशु प्रसाद (19) ये तीनों बक्सर, बिहार के निवासी हैं तथा साहिल खान (19) पुत्र शहनवाज खान, निवासी चित्रकोनी थाना दिलदारनगर, गाजीपुर के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल, चार एंड्रॉइड मोबाइल और 2025 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पूछताछ में खुला सप्लाई-चैन पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गाजीपुर के शेरू खान पुत्र बाला खान से सस्ते दाम पर हेरोइन खरीदकर बक्सर में ऊँचे दाम पर बेचते थे। शुक्रवार को भी वे हेरोइन लेकर बिहार जा रहे थे, तभी उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस अब मुख्य सप्लायर शेरू खान की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
कानूनी कार्यवाही और आगे की प्रक्रिया थाना दिलदारनगर पर मुकदमा संख्या 232/2025 में धारा 8/21/29/60 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग सप्लाई चैन को भारी चोट लगी है और इससे नशे के अवैध कारोबार पर प्रभाव पड़ेगा।
पुलिस का कहना और सतर्कता अभियान चलाने वाली टीमों ने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही बताया गया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और मुख्य आपूर्ति नेटवर्क को पकड़ने के लिए तलाशी और छापेमारी जारी हैं।