गाजीपुर में 84 किलो मादक पदार्थ जब्त, 5.74 करोड़ की ड्रग्स जलाकर नष्ट,
जानें क्या है मामला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बुधवार को गाजीपुर में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 84.659 किलोग्राम मादक पदार्थ को नष्ट किया। इसमें अवैध गांजा, हेरोइन और नशीला पाउडर शामिल था। इन मादक पदार्थों की बाजार कीमत करीब 5.74 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस और प्रशासन ने इसे नशे की तस्करी रोकने और युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के प्रयास के तहत किया। यह कार्रवाई गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बरामद मादक पदार्थों पर की गई।
बरामद मादक पदार्थ और कार्रवाई का तरीका अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल सोनकर ने बताया कि यह मादक पदार्थ गाजीपुर सिटी जीआरपी, दुल्लहपुर, भूड़कुड़ा, सादात और जमानियां थाना क्षेत्रों में दर्ज 13 अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए थे। बरामद सामग्री को कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बंका गांव में स्थित सिल्कॉन वेलफेयर सोसाइटी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में इंसिनेटर के जरिए पूरी तरह नष्ट किया गया।
नशे के खिलाफ जारी मुहिम अतुल सोनकर ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस और प्रशासन लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने और बरामद सामग्री को नष्ट करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि नशे के कारोबारियों पर लगाम कसी जा सके।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की भूमिका स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की। उनका कहना है कि नशे की बढ़ती समस्या से युवाओं को बचाने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाइयां जरूरी हैं। पुलिस ने जनता से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।