गाजीपुर में किसान के अकाउंट से उड़ाए 1.77 लाख रुपये,
व्हाट्सएप पर भेजी गई फर्जी APK फाइल से साइबर ठगी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने एक किसान के व्हाट्सएप को हैक कर उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 77 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने किसान के मोबाइल से उसके दोस्तों को एआरटीओ विभाग की फर्जी APK फाइल भेजी और देखते ही देखते उसके बैंक अकाउंट्स से बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। किसान को पूरी घटना का पता तब चला जब उसके किसी दोस्त ने फोन कर बताया कि उसके नंबर से संदिग्ध APK फाइल भेजी जा रही है। मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन और पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
व्हाट्सएप से दोस्तों को भेजी गई फर्जी APK फाइल गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर पट्टी भीष्मराय गांव के रहने वाले चंद्रशेखर 13 नवंबर को दोपहर करीब 11 बजे अपने काम से गाजीपुर गए थे। उसी दौरान उनके कुछ दोस्तों के फोन आने लगे कि उनके व्हाट्सएप नंबर से RTO Department की APK फाइल भेजी जा रही है। चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने कोई भी फाइल नहीं भेजी थी, लेकिन जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके मोबाइल से कई दोस्तों को यह मैसेज भेजा गया था। उन्होंने तुरंत मैसेज डिलीट कर दिया और अन्य कामों में लग गए।
शाम होते-होते अकाउंट से गायब हुए 1.77 लाख रुपये चंद्रशेखर का कहना है कि शाम करीब 4 बजे उनके फोन पर मैसेज आया कि उनके बैंक अकाउंट से 1,77,000 रुपये निकाले जा चुके हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। वे तुरंत बैंक पहुंचे और वहां जानकारी दी। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत की, लेकिन सिस्टम में दिक्कत होने की वजह से उनकी शिकायत रात 9:30 बजे दर्ज हो सकी।
पुलिस ने IT Act 66D में केस दर्ज किया किसान ने मामले की लिखित शिकायत रेवतीपुर थाना अध्यक्ष को भी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ठगों ने किसान के फोन में कैसे सेंध लगाई और फर्जी APK फाइल भेजकर बैंक डिटेल्स तक पहुंच कैसे बनाई।