गाजीपुर में 50 साल के शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-
चंदा जुटाकर कर देना अंतिम संस्कार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका स्थित एक होटल में उस समय सनसनी फैल गई जब 50 वर्षीय ओम प्रकाश राय ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रविवार सुबह होटल का दरवाजा बंद मिलने पर स्टाफ को शक हुआ और पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस ने खिड़की से झांककर देखा तो ओम प्रकाश कुर्सी पर औंधे मुंह गिरे हुए थे। तुरंत दरवाजा खोलकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखा दर्द
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ओम प्रकाश ने अपनी आर्थिक तंगी और पारिवारिक उपेक्षा का दर्द बयान किया। उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी की मौत साल 2021 में कोरोना के दौरान हो गई थी। इसके बाद चार-पांच महीने पहले सीमेंट कंपनी की नौकरी भी चली गई। नौकरी छूटने और पत्नी के न रहने से जिंदगी मुश्किलों से भर गई। वह बिहार में परिवार के साथ रहते थे लेकिन धीरे-धीरे हालात बिगड़ते गए।
मदद से भी हुए वंचित
नोट में उन्होंने लिखा कि कमरे का 18 हजार रुपये किराया बाकी हो गया था, जिसे चुकाकर वह ससुराल पहुंचे। वहां उन्होंने चाचा से मदद मांगी, लेकिन चाचा ने साफ कह दिया कि जहां हो वहीं रहो। जमीन-जायदाद होने के बावजूद उन्हें कोई सहारा नहीं मिला। इसी मजबूरी में उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया।
अंतिम इच्छा भी लिखी
ओम प्रकाश ने सुसाइड नोट में अपील की कि चंदा इकट्ठा कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए। साथ ही उनका मृत्यु प्रमाणपत्र ससुराल वालों को सौंप दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होटल का बकाया चुका दिया गया है और उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।
पुलिस कर रही जांच
गाजीपुर शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तमलपुरा निवासी ओम प्रकाश राय के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।