2 बच्चे होने के बाद भी दूसरी शादी करना चाहता है पति…
गाजीपुर में पत्नी ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक विवाहित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है और इसी वजह से वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। महिला के अनुसार, पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं और वह उसे घर से निकालना चाहता है। इस पूरे मामले ने इलाके में चर्चा पैदा कर दी है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
घर में मारपीट का आरोप, 19 नवंबर की घटना का जिक्र गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि 19 नवंबर को उसकी सास, जेठानी-जेठ और अन्य परिजनों ने मिलकर उससे मारपीट की। महिला के अनुसार, वह खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी तभी उसका पति घर पहुंचा। आरोपी पति से महिला ने मदद की उम्मीद की, लेकिन पति ने भी उल्टा उसकी पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि लंबे समय से उसके साथ मारपीट की जा रही है।
अवैध संबंधों के आरोप और दूसरी शादी का दबाव महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कई लड़कियों से बातचीत करता है और उनके साथ संबंध भी रखता है। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पूरा परिवार उसके खिलाफ हो गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पास पति के अवैध संबंधों के सबूत भी मौजूद हैं। महिला का आरोप है कि पति किसी भी तरह उससे छुटकारा पाकर दूसरी शादी करना चाहता है और इसी वजह से उस पर लगातार दबाव और हिंसा बढ़ती गई।
दो छोटे बच्चों के बावजूद सास चाहती है दूसरी शादी महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। एक 7 साल का बेटा और 3 साल की बेटी। इसके बावजूद उसकी सास अपने बेटे की दूसरी शादी कराना चाहती है। महिला ने कहा कि वह बच्चों और अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है, इसलिए मजबूरी में उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। विवाहिता ने अपने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।