गाजीपुर में ढाबे पर पैसे के विवाद के बाद युवक की नहर में मिली लाश,
दो संदिग्ध हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सैदपुर नगर के मोलनापुर नहर में शुक्रवार को एक युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नंदगंज के डिहियां गांव के 20 वर्षीय आकाश पासी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस ने ढाबा संचालक और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। घटना की वजह और आरोपी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
ढाबे पर बिल विवाद के बाद युवक लापता
जानकारी के अनुसार, आकाश पासी दो दिन पहले कालिका होटल में शराब के नशे में धुत होकर खाना खा रहा था। उसका बिल 1500 रुपये आया, जिसे देने से उसने इनकार कर दिया। इसके बाद ढाबे के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ और वह वहां से चला गया। ढाबा संचालक ने उसके परिवार को घटना की सूचना दी, लेकिन परिवार ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।
नहर में सड़ी लाश और मोबाइल बरामद
कुछ दिन बाद मोलनापुर नहर में दुर्गंध के साथ आकाश की लाश मिली। उसके पास उसका मोबाइल भी पड़ा था। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम के बाद भी पुलिस ने किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने में देरी की।
सीसीटीवी फुटेज में ढाबा संचालक और कर्मचारी संदिग्ध
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें देखा गया कि ढाबा संचालक और एक कर्मचारी आकाश को बाइक पर औड़िहार की ओर ले जाते हैं। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। यह लाश 2-3 दिन पुरानी प्रतीत होती है।
स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस ने स्थिति संभाली नहीं
स्थानीय लोग और मृतक के परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं। कुछ युवकों ने ढाबे पर जाकर सीसीटीवी फुटेज लेने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका। वहीं, कुछ लोग संदिग्धों के घर जाकर दबंगई करने लगे। नंदगंज और चौबेपुर थानाध्यक्ष मामले में जिम्मेदारी टालते दिखे, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। भुड़कुड़ा सीओ तक से संपर्क नहीं हो सका।