शादी का बहाना… फिर युवक पहुंचा प्रेमिका से मिलने,
लड़की के घरवालों ने किया ऐसा सलूक कि युवक ने दे दी जान
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की प्रेम कहानी का अंत दर्दनाक तरीके से हो गया। युवक अपने परिवार से यह कहकर निकला था कि वह एक शादी में शामिल होने जा रहा है, लेकिन उसका असली उद्देश्य प्रेमिका से मिलना था। शादी के निमंत्रण वाले गांव में ही उसकी प्रेमिका रहती थी, जिससे वह अक्सर फोन पर बात किया करता था। 30 नवंबर की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लड़की के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया, जिसके बाद घटनाक्रम ने भयानक मोड़ ले लिया।
युवक को कमरे में बंद कर की बेरहमी से पिटाई घटना जमानिया थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव की है, जहां युवक संदीप उर्फ गोलू अपनी प्रेमिका से उसकी गली के पास बात कर रहा था। तभी लड़की के परिजनों की नजर उन पर पड़ गई। गुस्से से भरे परिजनों ने संदीप को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। परिजनों ने उसे जातिसूचक गालियां भी दीं और धमकाते हुए कहा कि अगर उसने दोबारा उनकी बेटी से बात की, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस अपमान और हिंसा से संदीप मानसिक रूप से टूट गया।
घर लौटकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान लड़की के परिवार वालों ने संदीप को बाद में छोड़ दिया। वह किसी तरह अपने घर पचोखर गांव पहुंचा और रोते हुए अपने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। पिता के मुताबिक, अत्यधिक आहत और तनाव में आए संदीप ने अपने कमरे में जाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो पूरे घर में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, हिरासत में कई आरोपी 2 दिसंबर को मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर लड़की के पिता सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।