मंदिर जा रही थी बोलेरो, भजन गूंज रहे थे… फिर पल भर में मच गया कोहराम,
बची बच्ची ने सुनाई दहला देने वाली कहानी
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: रविवार का दिन था, बारिश की हल्की फुहारें पड़ रही थीं और मौसम बेहद सुहाना था। गोंडा जिले के एक छोटे से गांव से 15 लोगों की टोली बोलेरो गाड़ी में सवार होकर सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रही थी। गाड़ी में भजन गूंज रहे थे, महिलाएं गा रही थीं और बच्चे ताली बजा रहे थे। गाड़ी में भक्ति का उल्लास था और माहौल बेहद पवित्र लग रहा था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
फिसलन भरी सड़क बनी हादसे की वजह
रास्ते में एक जगह सड़क थोड़ी फिसलन भरी थी। जैसे ही बोलेरो एक मोड़ पर पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और वह सीधी सरयू नहर में जा गिरी। अगले ही पल गाड़ी में चीख-पुकार मच गई। भीतर पानी तेजी से भरने लगा। लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन नहर का पानी बहुत तेज था और रास्ता नजर नहीं आ रहा था।
13 साल की सोनाली की आपबीती
इस हादसे में किसी तरह बच निकली 13 साल की सोनाली ने मीडिया को बताया, हम सब मंदिर जा रहे थे, गाड़ी में भजन चल रहे थे। अचानक झटका लगा और गाड़ी डगमगाने लगी। फिर एकदम से पानी भर गया और कुछ दिखना बंद हो गया। सब डर गए। फिर सब कुछ धुंधला हो गया।
चार की जान बची, 11 की मौत
गांव के लोगों की हिम्मत और पुलिस की त्वरित मदद से चार लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी। लेकिन 11 लोग जिनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के थे। अब इस दुनिया में नहीं रहे। बोलेरो में सवार ये लोग अपने धार्मिक विश्वास और परिवार की श्रद्धा के साथ निकले थे, लेकिन एक दुर्घटना ने सबकुछ छीन लिया।
गांव में मातम, मंदिर में सन्नाटा
अब गांव में सन्नाटा पसरा है। जिन घरों में हंसी गूंजती थी, वहां मातम है। मंदिर में आरती अधूरी रह गई है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति बन गया है।