सरसों तेल चोरी का शक बना मौत की वजह… गोंडा में RPF कस्टडी में दलित युवक की हुई मौत,
दो दारोगा समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि युवक को सरसों तेल चोरी के शक में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी लाश अस्पताल में मिली। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरपीएफ कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ के लिए बुलाया गया युवक, फिर लौटी लाश घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव की है। मृतक संजय कुमार सोनकर (36) के भाई राजू सोनकर ने बताया कि मंगलवार को आरपीएफ के तीन जवान उनके घर आए और सरसों तेल चोरी के शक में संजय को पूछताछ के लिए ले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे आरपीएफ टीम संजय को लेकर बरुआ गांव पहुंची। वहां एसआई सुरेंद्र कुमार, एसआई करन सिंह यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव और एक अज्ञात सिपाही ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। राजू का कहना है कि पिटाई के दौरान ही संजय की मौत हो गई। इसके बाद आरपीएफ कर्मी उसका शव गोंडा मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए। बुधवार सुबह अस्पताल से परिजनों को सूचना मिली कि संजय भर्ती है, लेकिन जब वे पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे का शव पाया।
हत्या का मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अस्पष्ट नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर चार आरपीएफ कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है ताकि आगे जांच में मौत की असली वजह पता चल सके। मृतक की पत्नी गीता पति की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं। अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर हंगामा किया।
सरसों तेल चोरी से जुड़ा है मामला
दरअसल, 28 सितंबर को बरुआचक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से सरसों तेल की चोरी हुई थी। उसी मामले में आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि आरपीएफ कई दिनों से गांव में दबिश दे रही थी और लोगों को धमका रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के अनुसार, पूछताछ के दौरान संजय ने एक और आरोपी का नाम बताया था, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही थी। फिलहाल पुलिस और आरपीएफ दोनों की जांच चल रही है, जबकि स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।